हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि जो मोदी और शाह के खिलाफ आवाजा उठाएगा, वह मर्द-ए-मुजाहिद (मर्द का बच्चा) कहलाएगा.
उन्होंने आगे कहा 'मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा और यदि कागज दिखाने की बात हुई तो सीना दिखाएंगे कि.. मार गोली. मार दिल पर गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.
उन्होंने कहा कि आवाम को बताए की सीएए कानून जो मोदी ने बनाया है यह हमारे संविधान के खिलाफ है. हमारे देश की संसद में पहली बार ऐसा हुआ है जब मजहब के नाम पर कानून बनाया गया है.
ओवैसी ने लोगों ने से कहा कि इस काले कानून के खिलाफ हमें कम से कम तीन महीने तक और लड़ाई जारी रखनी होगी. यदि हम इस लड़ाई में नाकाम हो गए तो भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यही चाहता है.