हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाय को लेकर दिए गए बयान पर जवाब दिया है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में जो भी बातें कही है वह आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की है. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. मैंने जो सोचा था वह बात पीएम ने नहीं कही. हम उम्मीद कर रहे थे पीएम हर मजहब की बात करेंगे. लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा.
ओवैसी ने कहा हमारे हिंदू भाईयों के लिए गाय एक पवित्र जानवर है पर संविधान में जीवन और समानता का अधिकार इंसानों को प्राप्त है, उम्मीद है पीएम यह याद रखेंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मथुरा में कहा, हमारे देश में कुछ लोगों के कान पर अगर ॐ या गाय शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं. उनको लगता है कि देश 16वीं और 17वीं शताब्दी में चला गया है. ऐसा कहने वालों ने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने आज मथुरा में पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की भी शुरुआत की. पीएम मोदी ने मवेशियों में मुंह एवं खुरपका रोग तथा ब्रूसेलोसिस के उन्मूलन के लिए मथुरा में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान उन्होंने आगरा, हापुड़, मुरादाबाद के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने मथुरा की धरती से प्लास्टिक के खात्मे के लिए लोगों से अपील की. गो-पूजन करने के बाद पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ किया.