हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमी (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यहां अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनियों में कथित 'जिहादियों' की पृष्ठभूमि की जांच को लेकर कार्रवाई के सवाल वाले ट्वीट पर साइबराबाद पुलिस के जवाब पर बुधवार को आपत्ति जताई.
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पुलिस से उस ट्वीट पर दिये गये जवाब पर सफाई मांगी जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया था कि हैदराबाद में अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनियों में कई ऐसे युवा काम कर रहे हैं जो 'जिहादी बनना चाहते हैं'.
अमेरिकी संपत्तियों पर ईरान के हमले की धमकी का हवाला देते हुए इस व्यक्ति ने सवाल किया है कि क्या हैदराबाद, साइबराबाद और रचाकोंडा पुलिस ने ऐसे लोगों की पृष्ठभूमि की कोई जांच की है या उनके पास कोई सुराग नहीं है.
इस ट्वीट के जवाब में साइबराबाद पुलिस ने कहा, 'जी हां, सर. हमारे पास अग्रिम खुफिया जानकारी जुटाने के लिए विशेष इकाइयां हैं और हमारे दल 24 घंटे काम करते हैं.'
पुलिस ने लिखा कि हमें सतर्क करने के लिए शुक्रिया. अगर आपको कुछ संदिग्ध पता चलता है तो हमें बताते रहिए.
इस जवाब पर आपत्ति जताते हुए ओवैसी ने साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार से इस बारे में जानकारी देने को कहा कि सॉफ्टवेयर कंपनियों में ऐसे कितने 'जिहादी' काम कर रहे हैं या वह स्पष्ट करें कि उनका क्या आशय था.