नई दिल्ली/हैदराबाद: एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और गृह राज्य मंत्री का पद संभालने वाले किशन रेड्डी के बीच हैदराबाद को लेकर तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. ओवैसी ने कहा कि रेड्डी हैदराबाद शहर को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर रेड्डी ने कहा कि उन्होंने वही कहा, जो हकीकत है.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में कुछ ऐसे जगह हैं, जहां आतंकी गतिविधि बढ़ी है. अगर बेंगलुरु या भोपाल में कोई घटना होती है, तो इसकी जड़ हैदराबाद में पाई जाती है. राज्य पुलिस और एनआईए दोनों ने पिछले दो-तीन महीनों में यहां से आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसका जिक्र करना कहां से गलत है.