दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EVM नहीं हिंदुओं के दिमाग में हेराफेरी हुई, हैदराबाद से जीतने के बाद ओवैसी - Who win Lok Sabha Election 2019

हैदराबाद सीट से जीतने के बाद ओवैसी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता दिखाए और 100 फीसदी वीवीपैट पर्चियों का मिलान करे. जानें ओवैसी ने और क्या कहा

ओवैसी

By

Published : May 23, 2019, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : तेलंगाना की हैदराबाद संसदीय सीट की पर असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भारी मतों से जीत हासिल की है. वेऑलइंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन(AIMIM) के अध्यक्ष भी हैं.

जीत के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी स्वतंत्रता साबित करना चाहिए. मुझे विश्वास है कि मुझे उम्मीद है अगर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जाए, तो 100 फीसदी सही निकलेंगी.

ओवैसी का बयान

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ ईवीएम की ही हेराफेरी नहीं हुई है बल्कि हिंदूओं के दिमाग की भी हेराफेरी हो चुकी है.

बता दें कि औवैसी ने तेलंगाना सूबे की राजधानी हैदराबाद सीट पर जीत हासिल की है. इस सीट पर उन्हें भाजपा के डॉक्टर भगवंत राव ने चुनौती दी थी.

पढ़ेंः अमेठी में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, स्मृति इरानी से हारे राहुल गांधी

असदुद्दीन ओवैसी ने डॉ. भगवंत राव को 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है.

गौरतलब है कि में 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुए थे. असदुद्दीन ओवैसी 2004 से तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत चुके हैं. तेलंगाना में कुल 17 सीटें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details