दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या भूमि पूजन में पीएम की मौजूदगी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार : ओवैसी - भूमि पूजन में पीएम की मौजूदगी

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने पर ओवैसी ने कहा कि यह लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार और हिंदुत्व की सफलता का दिन है.

owaisi-after-bhumi-pujan-in-ayodhya
अयोध्या भूमि पूजन पर ओवैसी

By

Published : Aug 5, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 6:21 PM IST

हैदराबाद : राम मंदिर के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भूमि पूजन कराया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर प्रधानमंत्री कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है.'

ओवैसी ने कहा कि यह लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार और हिंदुत्व की सफलता का दिन है.

प्रधानमंत्री मंत्री को भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री किसी खास मजहब के प्रधानमंत्री नहीं है. नरेंद्र मोदी की सरकार का कोई मजहब नहीं है.

औवेसी का बयान.

यह भी पढ़ें- श्रीराम ने हमें विरोध से निकलकर बोध और शोध का मार्ग दिखाया

औवेसी ने कहा कि अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की बुनियाद रखी गई.

Last Updated : Aug 5, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details