दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2019 में केदारनाथ यात्रा के सभी रिकॉर्ड टूटे, अब तक 9 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे - over nine lakh pilgrims

उत्तराखंड में बीते वर्षों की अपेक्षा इस साल 9 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम की यात्रा की है. इस यात्रा को अभी एक माह से भी अधिक का समय बाकी है. साथ ही ये संख्या और बढ़ सकती है. पढ़ें पूरी खबर.......

केदारनाथ धाम

By

Published : Sep 26, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:39 AM IST

रुद्रप्रयाग: इस वर्ष की केदारनाथ धाम की यात्रा ने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस बार केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा नौ लाख पार हो चुका है. केदारनाथ यात्रा के इतिहास में अभी तक इतनी भारी संख्या में तीर्थयात्री धाम नहीं पहुंचे थे, जबकि यात्रा में एक माह से अधिक का समय बाकी है.

केदारनाथ यात्रा इस वर्ष कई मायनों में अहम हो गई है. पहली बार केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख पार हुई है. केदारनाथ धाम में 16 और 17 जून 2013 को आई विनाशकारी आपदा के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि केदारनाथ धाम की यात्रा दोबारा पटरी पर लौटेगी. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार, वर्तमान बीजेपी सरकार और प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों के प्रयासों से यात्रा दोबारा पटरी पर लौटने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड : केदारनाथ धाम में लैंडिंग करते हुए हेलीकॉप्टर क्रैश

इस वर्ष शुरुआत से ही यात्रियों का हुजूम केदारनाथ में उमड़ा हुआ है. पहले एक महीने में ही 5 लाख यात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके थे. बरसात के दौरान जुलाई और अगस्त माह में यात्रा में कुछ गिरावट आई और हेली सेवा भी बंद होने से कुछ हद तक यात्रा प्रभावित हुई. लेकिन, सितम्बर महीने के शुरू होने के बाद मॉनसून सीजन के थमने से यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है.

केदारनाथ यात्रा में उमड़ा यात्रियों का हुजूम.

इन दिनों एक बार फिर से बाबा केदार के दर्शनों के लिये यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है. हेली सेवाएं भी उड़ाने भर रही हैं और यात्री लंबी कतार में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, केदारनाथ में अभी भी वीआईपी दर्शन की प्रथा जारी है. हेलीकॉप्टर से पहुंचने वाले यात्रियों को वीआईपी दर्शन करवाये जा रहे हैं, जबकि आम यात्री लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम आने वाले हर साल यात्रियों की संख्या

  • साल 2012 - 5,53,003
  • साल 2013 - आपदा के कारण आंकड़ा नहीं मिला
  • साल 2014 - 48,000
  • साल 2015 - 1,54,000
  • साल 2016 - 3,09000
  • साल 2017 - 4,71000
  • साल 2018 - 7,32,241
  • साल 2019 - अब तक नौ लाख पार
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details