नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच (एमईडब्ल्यू) के विश्लेषण के अनुसार, महाराष्ट्र के 50 फीसदी से अधिक विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. राज्य के मौजूदा 275 विधायकों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 158 विधायकों (58 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
एडीआर और एमईडब्ल्यू ने राज्य के कुल 287 विधायकों में से 275 से संबंधित आपराधिक, वित्तीय और अन्य जानकारी का विश्लेषण किया है.
इनमें से 110 (40 फीसदी) विधायकों ने अपने खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसके अलावा तीन विधायकों ने हत्या से संबंधित मामले और 14 विधायकों ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं.
राजनीतिक पार्टियों के अनुसार, देखें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 117 विधायकों में से 72 (62 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि शिवसेना के 61 विधायकों में से 46 (75 फीसदी) और कांग्रेस के 40 में से 14 (35 फीसदी) विधायकों ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसके अलावा छह निर्दलीय विधायकों में से चार (67 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट में पाया गया कि 275 मौजूदा विधायकों में से 239 (87 फीसदी) करोड़पति हैं.