नई दिल्ली : सरकारी दूरसंचार कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुना है.
सूत्रों ने यह जानकारी दी कि बीएसएनएल के कुल डेढ़ लाख कर्मचारियों में करीब एक लाख कर्मचारी वीआरएस लेने के पात्र हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की प्रभावी तारीख 31 जनवरी, 2020 है.
बीएसएनएल के एक अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि अब तक वीआरएस चुनने वाले कर्मचारियों की संख्या 77,000 के पार जा चुकी है.
हाल ही में 'बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2019' पेश की गई है और यह तीन दिसम्बर तक खुली रहेगी.
पढ़ें -वित्तीय समस्या से जूझ रही बीएसएनएल का 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली पर जोर