कोलकाता : महानगर के विभिन्न भागों से बुधवार को 750 से अधिक लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने, बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहनने और खुले में थूकने के लिए गिरफ्तार किया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महानगर में नाका जांच और गश्ती के दौरान कोलकाता पुलिस ने ये गिरफ्तारियां कीं.
अधिकारी के मुताबिक बुधवार की रात आठ बजे तक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 560 लोगों, बिना मास्क के सड़कों पर निकलने के लिए 194 लोगों और खुले में थूकने के लिए 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें:पश्चिम बंगाल : राशन कार्ड न होने के कारण सबार जनजाति में भूखमरी के हालात
उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के लिए 21 वाहनों को भी जब्त किया गया.