दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्य किए गए क्वारंटाइन : गृह मंत्रालय - Jammat members quarantined

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 सदस्यों को अभी तक कालीसूची में डाला जा चुका है. पढे़ं खबर विस्तार से...

over-25-thousand-tablighi-jammat-members-quarantined
तबलीगी जमात

By

Published : Apr 6, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अभी तक तबलीगी जमात के 25,500 से ज्यादा सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि हरियाणा के पांच गांवों को सील कर दिया गया है और सदस्यों को पृथक वास में रखा गया है क्योंकि तबलीगी जमात के सदस्य वहां ठहरे थे.

उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के कुल 2,083 विदेशी सदस्यों में से 1,750 सदस्यों को अभी तक कालीसूची में डाला जा चुका है.

पढे़ं :खिड़की की ग्रिल तोड़कर क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए कोरोना संदिग्ध

श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन सभी से कोविड-19 के मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने को कहा है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details