नई दिल्ली : देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में वर्ष 2019 में पोस्टिंग के दो साल के भीतर ही 20,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिनमें से 70 फीसदी से अधिक एसएचओ स्तर के अधिकारी शामिल रहे. आधिकारिक डेटा में यह जानकारी सामने आई है.
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) ने पुलिस संगठनों पर एक जनवरी 2020 तक अद्यतन अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2019 के दौरान 20,637 पुलिस अधिकारियों के तबादले उनकी 'फील्ड पोस्टिंग' के दो साल के भीतर ही किए गए.
इस सूची में एसएचओ, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त शामिल रहे.