श्रीनगर : देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. इस बीच कुछ जगहों में लोग सरकार के लॉकडाउन के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर लॉकडाउन का कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. ऐसे लोगों को पुलिस अनोखे अंदाज में सबक सिखा रही है.
दरअसल मामला जम्मू कश्मीर का है, जहां पुलिस के लाख मना करने के बावजूद भी लोग सड़कों पर घूम रहे थे. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों के हाथ में स्याही की मुहर लगानी शुरू कर दी, जिसमें लिखा था- 'कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाला.'