मुंबई : देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आम लोग के अलावा पुलिस भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रही है. महाराष्ट्र पुलिस के 1007 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर ने राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. सरकार ने कहा कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है.
पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर रात-दिन ड्यूटी कर रही है. कुछ नागरिकों की लापरवाही की वजह से बड़ी संख्या में पुलिस भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के 1007 कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनमें से 887 जवानों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
राज्य में 1,03,345 मामले लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए धारा 188 के तहत दर्ज किए गए हैं और 662 मामले क्वारंटाइन नियमों का पालन न करने के लिए दर्ज किए गए हैं.