दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमशेदपुर में फूड प्वाइजनिंग से 150 लोग बीमार, 10 की हालत गंभीर

झारखंड के जमशेदपुर में स्थित यशोदानगर में शादी समारोह में खाना खाने से करीब 150 लोग बीमार हो गए. आनन-फानन में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानें विस्तार से...

फूड प्वाइजनिंग से लोग बीमार...

By

Published : Nov 24, 2019, 7:17 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर स्थित यशोदानगर में शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार पड़ गए. इसके बाद सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

फूड प्वाइजनिंग से लोग बीमार...

150 लोग बीमार
वहीं, गांव के लोगों ने सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर देख बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है. वहीं 150 लोगों में से 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसमें 9 से 11 वर्ष के कई बच्चे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक: 'मिड डे मील' में मिली मृत छिपकली, 51 छात्र बीमार

फूड प्वाइजनिंग
बताया जा रहा है कि गांव में शादी थी. समारोह में सभी लोग खाने गए थे. जहां लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details