मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र पर पड़ा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंगले 'मातोश्री' के बाहर तैनात तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन तीनों पुलिसकर्मियों को सांताक्रूज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
बता दें, राज्य में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इसके बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 130 से अधिक जवानों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया था. बीएमसी ने पूरे इलाके को सेनिटाइज करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था.