दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मायावती भड़कीं, तो प्रियंका बोलीं- आपसे कोई झगड़ा नहीं है - lok sabha 2019

मायावती और अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कांग्रेस से गठबंधन की बात को नकारा था. हालांकि, प्रियंका ने साफ कर दिया कि लड़ाई भाजपा से है.

प्रियंका गांधी और मायावती.

By

Published : Mar 18, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: यूपी में कांग्रेस के सात सीटों पर अपने उम्मीदवार न उतारने के फैसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीधा जवाब दिया है. प्रियंका ने कहा कि सपा-बसपा कोई कन्फ्यूजन न रखें, हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है.

दरअसल, कांग्रेस ने यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी की 7 परंपरागत सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े नहीं करने का फैसला किया है. इसके बाद बसपा चीफ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा काफी हैं, कांग्रेस सीट छोड़कर भ्रम न फैलाए. मायावती का सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भी समर्थन किया.

पढ़ें-कांग्रेस से गठबंधन नहीं, 7 सीट छोड़कर भ्रम न फैलाए- मायावती

बता दें, यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल किये जाने की उम्मीद थी. हालांकि, सपा-बसपा ने कांग्रेस को अपने गठबंधन से दूर रखा. मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि यूपी के साथ ही पूरे देश में कांग्रेस और बसपा का कोई भी गठबंधन नहीं है. उन्होंने अपने उम्मीदवारों से अपील की है कि कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे किसी भी प्रकार के भ्रम में न आएं.

मायावती ने कांग्रेस को सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि 7 सीटें छोड़कर कोई भ्रम न फैलाए. बता दें, यूपी में सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दो सीटें कांग्रेस और तीन आरएलडी के लिए छोड़ी गई हैं.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details