दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना YSRCP का प्राथमिक लक्ष्य : संजीव कुमार - Our primary target would be special status to AP

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से सांसद संजीव कुमार ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाना है और इसके लिए पार्टी अपने कार्यकाल के आखिरी समय तक लड़ती रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता डॉ संजीव कुमार

By

Published : Jun 17, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने दृढ़ संकल्प लिया है. 17वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन भी संसद सदस्यों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कुरनूल से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से सांसद डॉ संजीव कुमार ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाना है.

कुमार ने कहा, 'हालांकि संसद का गणित हमारे लिए अनुकूल नहीं है, लेकिन इस मांग के लिए हम अपने कार्यकाल के आखिरी घंटे तक लड़ते रहेंगे.'

YSRCP सांसद डॉ संजीव कुमार से बातचीत.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे शाह, सुरक्षा हालात पर करेंगे बैठक

उन्होंने कहा कि हमारी मांग को हम बड़े स्तर तक ले जाएंगे. साथ ही पुनर्गठन अधिनियम में जो भी सुझाव दिया गया है उसे प्राप्त करने की कोशिश करेंगे.

कुमार ने उम्मीद जताई कि अधिनियम में दी गई सभी सुविधाएं हमारे राज्य को मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details