दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर बिहार-राजस्थान की छात्राओं ने लिया हिस्सा, बोलीं, 'शांत माहौल है' - girl from bihar performed in jammu kashmir

केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के फैसले के बावजूद राज्य में स्वतंत्रता दिवस पर अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं ने श्रीनगर में कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांत माहौल है. सेना के जवान हर जगह तैनात हैं और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की है. देखें क्या कुछ कहा छात्राओं ने....

दूसरे राज्यों की छात्राएं

By

Published : Aug 19, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:46 PM IST

श्रीनगर: केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के फैसले के बाद राज्य में शांत माहौल है. श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस पर अन्य राज्यों से आई छात्राओं ने डांस परफार्मेंस दी. अन्य राज्यों से परफार्म करने आईं छात्राओं ने बताया कि यहां का माहौल बेहद शांत है और उन्हें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.

छात्राओं से बातचीत

पटना से डांस परफार्म करने आईं प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें आने-जाने में कोई तकलीफ नहीं हुई. उन्होंने बताया कि काफी लोगों ने डराया कि चुप रहें, बाहर न जाएं, माहौल ठीक नहीं है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है. हर जगह सेना के जवान तैनात हैं और माहौल शांत था.

एनसीसी कैडेट रह चुकीं प्रज्ञा ने बताया कि स्थानीय लोग भी बाहर आ-जा रहे थे. अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद यहां के लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया थी. कुछ लोग बहुत खुश नहीं थे जबकि बहुत से लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है.

राजस्थान के कोटा की रहने वाली चित्रा ने भी शहर-ए-कश्मीरी स्टेडियम में डांस परफार्म किया. उन्होंने कहा कि यहां सेना के जवान तैनात हैं और माहौल शांत है. चित्रा ने बताया कि अनुच्छेद 370 पर फैसले के बावजूद बहुत से कश्मीरी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details