दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफी मांगने पर वापस हो सकता है विपक्षी सांसदों का निलंबन : सरकार - माननीय उपाध्यक्ष हरिवंश

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यदि विपक्षी सांसद उपसभापति हरिवंश से माफी मांगते हैं, तो सरकार उनके निलंबन पर विचार कर सकती है.

रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

By

Published : Sep 22, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली:भाजपा सरकार ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी सांसदों को राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश से माफी मांगनी चाहिए, ताकि सरकार उनके निलंबन को वापस लेने पर विचार कर सके.

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि यदि विपक्षी सांसद उपसभापति से माफी मांगते हैं, तो हम उनके निलंबन को वापस लेने पर विचार कर सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत का बयान

उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों द्वारा की गई कार्रवाई उनके अहंकार और व्यवहार को दर्शाती है जो संविधान के खिलाफ है.

गहलोत ने आगे कहा कि सभापति के आसन पर जाकर उन्होंने दस्तावेज फाड़े और कुर्सी तोड़ कर संसद के अनुशासन का उल्लंघन किया. इस दौरान उन्होंने सभी लोकतांत्रिक और संवैधानिक अनुशासन की हदों को पार कर दिया.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में पूरे प्रकरण के लिए कांग्रेस की आलोचना की.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान

पढ़ें - निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम ने कही यह बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक सांसद जो यूपीए सरकार में मंत्री थे, उन्होंने जिस तरह उपसभापति से दुर्व्यवहार किया, अगर वहां मार्शल नहीं होते, तो वह चेयर पर हमला कर देते. हम जानना चाहते हैं कि क्या यह कांग्रेस पार्टी की एक आंतरिक राजनीति है. वह लोकतंत्र और संविधान की सभी नैतिकता को भूल गए.

प्रसाद ने कहा कि हमने अपने करियर के दशकों में ऐसा कोई दृश्य नहीं देखा. इस बीच उन्होंने दोहराया कि सांसदों को उपसभापति से पहले माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details