कोलकाता: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्वीकार किया है कि देश में विपक्षी दल लोगों के बीच 'धारणा बनाने' की लड़ाई में हार रही है.
अधीर रंजन चौधरी ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने उदारवादी विचार वालों को चुप कराने की कोशिश के लिए भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को देश-विरोधी और भ्रष्टाचारियों के तौर पर प्रचारित कर रही है.'
उन्होंने देश में आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस और वाम दलों को राज्य विधानसभा के अंदर और बाहर एकता का आह्वान किया है. अधीर रंजन ने कहा कि यह कांग्रेस और वाम दलों के लिए जरूरी है, अपने वैचारिक मतभेदों को एक तरफ रखें और एक साथ लड़ें. राज्य में टीएमसी के खिलाफ और देश में बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा.