दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद EC पहुंचे विपक्षी दल, कहा- लड़ाई जारी रहेगी

आज सुप्रीम कोर्ट ने 21 विपक्षी दलों की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद सभी पार्टियां निर्वाचन आयोग (EC) पहुंचीं. दल में शामिल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि चुनाव में पारदर्शिता आने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. जानें पूरा मामला...

चुनाव आयोग के बाहर मीडिया से बात करतीं विपक्षी पार्टियां

By

Published : May 7, 2019, 10:12 PM IST

Updated : May 7, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वीवीपैट मिलान की विपक्षी दलों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. इसके बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि वह चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए लड़ाई लड़ना बंद नहीं करेंगे.

निर्वाचन आयोग के बाहर विपक्षी नेता

नायडू ने एक बयान में कहा, 'हम शीर्ष न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं...लेकिन पार्टी झुकेगी नहीं और देश में चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए अपनी लड़ाई लड़ती रहेगी.'

तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख ने कहा कि चुनाव आयोग को उच्चतम न्यायालय के आठ अप्रैल के आदेश को ईमानदारी से लागू करने के प्रति जवाबदेह होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि किसी भी विसंगति की स्थिति में समूचे निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम नतीजे के साथ वीवीपैट पर्ची का मिलान होना चाहिए .

ये भी पढ़ें: विपक्ष को SC से झटका, VVPAT पर 21 दलों की याचिका खारिज

सभी वीवीपैट पर्ची के मिलान से परिणाम में पांच दिन की देरी होने के चुनाव आयोग के दावे पर नायडू ने कहा, 'कुछ दिनों की तो बात है. चुनाव आयोग को अन्य चीजों के ऊपर साख और पारदर्शिता को तरजीह देना चाहिए.'

Last Updated : May 7, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details