दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली दंगों के मुद्दे पर राष्ट्रपति कोविंद से मिला विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल

दिल्ली के दंगों और पुलिस की भूमिका के मुद्दे पर आज विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इनमें कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, डीएमके नेता कनिमोझी और राजद सांसद मनोज झा शामिल रहे.

राष्ट्रपति कोविंद से मिले विपक्षी नेता
राष्ट्रपति कोविंद से मिले विपक्षी नेता

By

Published : Sep 17, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली :नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे में बदल गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में कई चर्चित हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं. हालांकि, कुछ लोगों का नाम आरोपी के रूप में दर्ज नहीं किया गया है.

जांच में दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं. इन्हीं में से कुछ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला.

इसके साथ ही विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा जांच पर गंभीर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा.

दिल्ली दंगों पर राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीआई नेता डी राजा, माकपा नेता सीताराम येचुरी, द्रमुक की कनिमोझी और राजद के मनोज झा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन ने हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा निभाई गई भूमिका पर सवाल उठाया. और आरोप लगयाा कि पुलिस सीएए, एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं को झूठा फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है.

अहमद पटेल और येचुरी का बयान

यह भी पढ़ें :दिल्ली हिंसा : येचुरी के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पुलिस की निंदा

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि जिस तरह से चार्जशीट पेश की गई है, उससे पता चलता है कि इसमें गहरी साजिश है. जिन लोगों को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, उन्हें सुरक्षा दी गई है. वहीं जो लोग औरों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें आरोपी बनाया जा रहा है.

बता दें कि राष्ट्रपति से भेंट के बाद डीएमके सांसद कनिमोझी ने बताया, 'हमने राष्ट्रपति के समक्ष एक उचित और निष्पक्ष जांच की बात रखी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के दंगों को सीएए के विरोध से जोड़ा जा रहा है.

कनिमोझी ने बताया कि राजनेताओं, कार्यकर्ताओं, अर्थशास्त्रियों, आम जनता और छात्रों को लक्षित किया जा रहा है. इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी चिंताओं से राष्ट्रपति को अवगत कराया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details