कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने मुलाकात की, जिसके बाद राज्यपाल ने कहा कि कांग्रेस नेता ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर आशंका व्यक्त की है.
राज्यपाल ने कहा कि मुलाकात के दौरान मन्नान ने जोर दिया कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती और नियंत्रण निष्पक्ष हाथों में होना चाहिए.
मन्नान ने दार्जीलिंग में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. इसके बाद धनखड़ ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल के मौजूदा परिपेक्ष्य के बारे में चर्चा की. उन्होंने इस बात पर काफी चिंता व्यक्त की कि राज्य का तंत्र पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है.