नई दिल्ली : भारत और चीन के सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है. 29 और 30 अगस्त की रात को पैंगोंग-त्सो-लेक के दक्षिण में चीनी सैनिकों की गतिविधियां अचानक ही बढ़ गई. उसकी इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. जिसके बाद एक बार फिर विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरे में ले लिया है.
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस !
रोज़ नई चीनी घुसपैठ........
पांगोंग सो लेक इलाक़ा,
गोगरा व गलवान वैली,
डेपसंग प्लैनस,
लिपुलेख,
डोका लॉ व नाकु लॉ पास।
सुरजेवाला का मोदी सरकार पर निशाना सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'फ़ौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी हैं, पर मोदी जी की 'लाल आँख' कब दिखेंगी?'
झड़प की खबरों के बाद भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि 'यह दुखद है कि सरकार को इस बात का अहसास नहीं है चीनियों ने भारत के बारे में एक निर्णय लिया है. हमें चीन के बारे में निर्णय लेना चाहिए. कठिन हो जाओ, मैं दोहराता हूं, कठोर हो जाओ और बात चीत नहीं करो.'
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट
स्वामी ने लिखा, 'साल में 18 बार शी जिनपिंग के साथ बैठने के बाद चीनी भारतीय नेताओं की कम देखभाल नहीं कर सके.'