दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश हित के खिलाफ है एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा : एलआईसी कर्मचारी संघ - आम बजट 2020

केंद्र सरकार ने अपने बजट के जरिये एलआईसी में आईपीओ के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया है. दूसरी तरफ सरकार के इस पहल का कर्मचारियों के द्वारा विरोध शुरु हो गया है.

etvbharat
एलआईसी भवन

By

Published : Feb 1, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:19 PM IST

कोलकाता: एलआईसी कर्मचारी संघों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से सरकारी बीमा निगम में केंद्र के एक हिस्से को बेचने की योजना का शनिवार को विरोध किया और कहा कि यह पहल 'देश हित के खिलाफ' है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सरकार के निवेश पहल के हिस्से के तौर पर सूचीबद्ध किया जाएगा.

उन्होंने 2020- 21 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का एलआईसी में आईपीओ के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव है.
कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'एलआईसी में सरकार के एक हिस्से को बेचने की योजना का हम कड़ा विरोध करते हैं और यह पहल देश हित के खिलाफ है'.

यह भी देखें- बजट 2020 में आयकर के प्रावधान मध्यम वर्ग के लोगों के लिए : वित्त मंत्री सीतारमण


आपको बता दें कि एलआईसी की स्थापना 1956 में केंद्र सरकार ने की थी और देश में जीवन बीमा के क्षेत्र में इसकी सबसे ज्यादा बाजार भागीदारी है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details