नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के लिए लोगों से समर्थन जुटाने की खातिर जारी उसके टोल फ्री नंबर को लेकर भ्रम फैलाने का विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि कानून के संबंध में लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह सकारात्मक कदम उठाया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने अभी दिल्ली के एक कार्यक्रम में स्पष्ट किया है कि यह एक टोल फ्री नंबर है और सीएए को समर्थन करने के लिए है.'
पात्रा ने कहा कि लेकिन यह दुखद है कि विपक्ष के लोग ऐसे सकारात्मक विषय पर मजाक कर रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं.
संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि टोल फ्री नंबर को लेकर दुष्प्रचार किया गया है. यह नंबर पार्टी से जुड़ा है और नेटफ्लिक्स का नहीं है.
गौरतलब है कि भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब सोशल मीडिया पर इस नंबर को लेकर कई मीम और पोस्ट सामने आए हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा पूरे देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर जागरूकता अभियान चला रही है और पार्टी के नेता आज लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. भाजपा ने इसी संदर्भ में टोल फ्री नंबर जारी किया है.