दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का आरोप- CAA पर टोल फ्री नंबर को लेकर भ्रम फैला रहे विपक्षी नेता

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता संबित पात्रा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साथा है. साथ ही उन्होंने सीएए समर्थन के लिए जारी टोल फ्री नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे तरह-तरह के दावों पर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि विपक्षी नेता टोल फ्री नंबर को लेकर भ्रम फैला रहें है. बीजेपी प्रवक्ता ने पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचार पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. पढ़ें पूरी खबर...

संबित पात्रा
संबित पात्रा

By

Published : Jan 5, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के लिए लोगों से समर्थन जुटाने की खातिर जारी उसके टोल फ्री नंबर को लेकर भ्रम फैलाने का विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि कानून के संबंध में लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह सकारात्मक कदम उठाया गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने अभी दिल्ली के एक कार्यक्रम में स्पष्ट किया है कि यह एक टोल फ्री नंबर है और सीएए को समर्थन करने के लिए है.'

पात्रा ने कहा कि लेकिन यह दुखद है कि विपक्ष के लोग ऐसे सकारात्मक विषय पर मजाक कर रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं.

संबित पात्रा का बयान.

संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा दिल्ली प्रदेश के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि टोल फ्री नंबर को लेकर दुष्प्रचार किया गया है. यह नंबर पार्टी से जुड़ा है और नेटफ्लिक्स का नहीं है.

गौरतलब है कि भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब सोशल मीडिया पर इस नंबर को लेकर कई मीम और पोस्ट सामने आए हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा पूरे देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर जागरूकता अभियान चला रही है और पार्टी के नेता आज लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. भाजपा ने इसी संदर्भ में टोल फ्री नंबर जारी किया है.

एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दो टूक जवाब देते हैं कि आप टेररिस्तान के हेड हैं.'

पाक प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'आप ट्वीट कर भारत के खिलाफ बातें इसलिए कर रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आपकी जो हालत हुई है, उस पर आप अपने ही देश की जनता को जवाब नहीं दे पाते.'

पात्रा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग भारत में भी पाकिस्तान की तरह घृणा फैलाना चाहते हैं. कांग्रेस लटकाना, अटकाना और भटकाना के साथ भ्रम फैलाना और आग लगाना भी करती है.

ये भी पढ़ें - अमित शाह ने केजरीवाल को बताया दलित विरोधी, कहा- दिल्ली में बनाएंगे भाजपा की सरकार

पात्रा के अनुसार, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि यह नरेंद्र मोदी और इमरान खान की साजिश है तथा दोनों मिलकर दुष्प्रचार कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे वक्तव्य से सहमत हैं? क्या यह कांग्रेस का आधिकारिक वक्तव्य है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details