दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी पर टीएमसी ने साधा निशाना - West Bengal assembly elections

शुभेंदु अधिकारी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भी भाजपा की सरकार आएगी तो बंगाल का विकास और तेजी से होगा.

opp slams suvendu adhikari
opp slams suvendu adhikari

By

Published : Dec 19, 2020, 11:00 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा पहले से ही सत्ता में है और यदि 2021 के चुनावों के बाद भाजपा पश्चिम बंगाल में भी सत्ता में आती है, तो राज्य का विकास तेजी से होगा. अधिकारी के इस बयान को लेकर विपक्ष ने उनपर निशाना साधा है.

पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के अध्यक्ष और सीपीआईएम पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बोस ने कहा कि 'मूर्खों के स्वर्ग में रहने वाला कोई व्यक्ति ही इस तरह की टिप्पणी कर सकता है.'

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि अधिकारी द्वारा की गई टिप्पणी पूरी तरह असंवैधानिक है. यदि भाजपा केंद्र और सभी राज्यों में सत्ता में होगी, तो यह निरंकुशता के समान होगा. इस तरह की टिप्पणियां देश में लोकतंत्र को नष्ट कर देंगी.

वहीं, भाजपा के महासचिव सयान बसु को, अधिकारी की टिप्पणियों में कुछ भी असामान्य नहीं लगता है. बसु ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति कर रहा है. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल सभी क्षेत्रों में पीछे की ओर जा रहा है. इसलिए अगर केंद्र और पश्चिम बंगाल दोनों में भाजपा सत्ता में होगी तो केवल जनता और पश्चिम बंगाल को फायदा होगा.

पढ़ें-स्वार्थी और संकीर्ण मानसिकता से ग्रसित हैं टीएमसी नेता : शुभेंदु अधिकारी

राजनीतिक वैज्ञानिक और प्रेसीडेंसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, अमल कुम्र मुखोपाध्याय ने कहा कि केंद्र और राज्य में सत्ता में एक ही पार्टी की उम्मीद करना गलत नहीं है. हालांकि भारत जैसे संघीय लोकतांत्रिक संरचना वाले देश में यह हमेशा व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details