कोलकाता :पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा पहले से ही सत्ता में है और यदि 2021 के चुनावों के बाद भाजपा पश्चिम बंगाल में भी सत्ता में आती है, तो राज्य का विकास तेजी से होगा. अधिकारी के इस बयान को लेकर विपक्ष ने उनपर निशाना साधा है.
पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के अध्यक्ष और सीपीआईएम पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बोस ने कहा कि 'मूर्खों के स्वर्ग में रहने वाला कोई व्यक्ति ही इस तरह की टिप्पणी कर सकता है.'
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि अधिकारी द्वारा की गई टिप्पणी पूरी तरह असंवैधानिक है. यदि भाजपा केंद्र और सभी राज्यों में सत्ता में होगी, तो यह निरंकुशता के समान होगा. इस तरह की टिप्पणियां देश में लोकतंत्र को नष्ट कर देंगी.