दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट 2020-21: क्या 'पहाड़' पर चढ़ पाएगी रेल? जानें हिमाचल की जनता की उम्मीदें - रेलवे बजट 2020

इस रेल बजट से हिमाचल के लोगों को खासी उम्मीदें हैं, क्योंकि राज्य में ज्यादातर रेलवे लाईन ब्रिटिशकालीन है. हिमाचल में रेल लाइन कहीं सर्वे तो कहीं फाइलों में ही दफन है. बता दें कि राज्य में रेल के विकास से बागवानी के काम में खासा मुनाफा होने के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

railway budget
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 31, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:49 PM IST

शिमला: हिमाचल में जहां भी तक रेलवे नेटवर्क का जाल बिछा है वह ब्रिटिशकालीन है. इसके बाद से अभी तक प्रदेश में रेलवे के विस्तार को लेकर प्रकिया कछुआ चाल ही रही है.

हिमाचल में रेल लाइन कहीं सर्वे तो कहीं फाइलों में ही दफन रही, लेकिन अब जब केंद्र सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है तो प्रदेश के लोगों को यह आशा है कि इस बार बजट में हिमाचल में रेलवे विस्तार के लिए कुछ खास प्रावधान होंगे, जिससे कि रेल पहाड़ पर चढ़ पाएगी.

लोगों को उम्मीद है कि इस बजट में हिमाचल में लंबित पड़ी रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार बजट में प्रवधान लेकर आएगी. लोगों का कहना है कि हिमाचल में रेलवे का विस्तार यहां के बागवानों और किसानों की आर्थिकी की रीढ़ की हड्डी बन सकती है. रेल मार्ग के माध्यम से बल्क में बागवान अपने सेब बाहर भेज सकते हैं, जिसे सड़क मार्ग से पहुंचाने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि अगर रेलवे का विस्तार शिमला के आगे होता है, इससे हिमाचल में बागवानी करने वालों को अधिका मुनाफा कमाने में मदद मिलेगी. वहीं, हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र में रेलवे का विस्तार यहां पर्यटन की आपार संभावनाओं को बढ़ाने में मददगार होगा.

बजट से हिमाचल के लोगों खासी उम्मीद

प्रदेश में अभी तक भानुपल्ली- बिलासपुर- बैरी रेललाइन का सर्वे पूरा किया जा रहा है. रेलवे विस्तार को लेकर जहां चंडीगढ़ से बद्दी तक लाइन बिछाने को लेकर सर्वे चल रहा है. वहीं, बिलासपुर तक रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति मिल चुकी है और इसका काम भी शुरू हो चुका है.

बिलासपुर से लेह तक ब्रॉडगेज की लाइन बिछेगी ओर बिलासपुर में तो इसका काम शुरू हो चुका है. यह देश की सबसे महत्वपूर्ण रेल लाइन है. इसके अलावा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ को रेल लाइन से जोड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. वहीं, नंगल-तलवाड़ा लाइन और जगाधरी-पावंटा साहिब लाइन, ऊना से हमीरपुर और ऊना से होशियारपुर रेल लाइन के प्रस्ताव अभी भी ठंडे बस्ते में ही पड़े हैं. ऐसे में अब बजट से प्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार इन लंबित प्रस्तावों पर सरकार विचार करेगी.

ये भी पढ़ें- बजट 2020: उत्तराखंड को मिल सकती है बड़ी सौगात, शिक्षा मंत्री ने जताई उम्मीद

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details