चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के फतेहवीर को बचाने के लिए चलाया जा रहा अभियान करीब 70 घंटे बाद लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. संगरूर के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है. इसके आज पूरा होने की संभावना है.
इससे पहले बच्चे को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रविवार को तकनीकी अड़चन के कारण चार घंटों तक खुदाई नहीं की जी सकी.
अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान को फिर से शुरू करने में दो-तीन घंटे लगेंगे। अभी भी बच्चे तक पहुंचने के लिए 10-12 फीट की खुदाई आवश्यक है.