नई दिल्ली : एअर इंडिया ने वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर में अब तक 2800 से अधिक उड़ानें संचालित की हैं. इन मिशन के तहत विदेश में फंसे तीन लाख से अधिक भारतीयों की वतन वापसी हुई है.
एअर इंडिया ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, 'वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया ने 2800 से अधिक उड़ानों का संचालन किया और दुनिया भर में अब तक 3 लाख, 80 हजार यात्रियों को लेकर स्वदेश लाया गया.'
भारत सरकार के 'वंदे भारत' मिशन का पांचवां चरण, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के कारण विभिन्न विदेशी देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालना है, अगले महीने एक अगस्त से शुरू होगा.