दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन के तहत 2800 से अधिक उड़ानों का संचालन : एअर इंडिया

एअर इंडिया ने बताया कि वह वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर में अब तक 2800 से अधिक उड़ानें संचालित की हैं. इससे तीन लाख 80 हजार यात्री स्वदेश वापस आए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

एअर इंडिया
एअर इंडिया

By

Published : Jul 31, 2020, 6:54 AM IST

नई दिल्ली : एअर इंडिया ने वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर में अब तक 2800 से अधिक उड़ानें संचालित की हैं. इन मिशन के तहत विदेश में फंसे तीन लाख से अधिक भारतीयों की वतन वापसी हुई है.

एअर इंडिया ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, 'वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया ने 2800 से अधिक उड़ानों का संचालन किया और दुनिया भर में अब तक 3 लाख, 80 हजार यात्रियों को लेकर स्वदेश लाया गया.'

एअर इंडिया का ट्वीट

भारत सरकार के 'वंदे भारत' मिशन का पांचवां चरण, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के कारण विभिन्न विदेशी देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालना है, अगले महीने एक अगस्त से शुरू होगा.

एअर इंडिया ने पहले एक बयान में कहा था, 'वंदे भारत मिशन के तहत, हम पहले ही 53 लाख लोगों से 2.5 लाख से अधिक फंसे हुए भारतीयों को वापस ला चुके हैं.'

कोरोना वायरस महामारी के कारण विदेश में फंसे 7.88 लाख से अधिक भारतीय 22 जुलाई तक वंदे भारत मिशन के तहत लौट आए हैं, विदेश मंत्रालय ने कहा था.

सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन में विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सात मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details