चंडीगढ़: पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध में जारी 'रेल रोको' प्रदर्शन के चलते राज्य के थर्मल पॉवर स्टेशन को कोयले की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने की अपील
राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों से आंदोलन में ढील देने की अपील की है. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इससे मालगाड़ियों की आवाजाही हो सकेगी. वहीं, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर मालगाड़ियां चलनी शुरू नहीं होंगी तो डर है कि बिजली कटौती हो सकती है. जिससे राज्य में पूरी तरह बिजली आपूर्ति बाधित भी हो सकती है.
विरोध के चलते दो दिन का बचा कोयला
पंजाब में बेमियादी रेल रोको आंदोलन के कारण मालगाड़ियां नहीं चल पा रही हैं और इस कारण थर्मल पॉवर स्टेशनों में कोयले की आपूर्ति प्रभावित हुई है. पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वेणुप्रसाद ने कहा कि हमारे पास सिर्फ दो दिन का कोयला बचा है. अधिकारियों के अनुसार लेहरा मोहब्बत, रोपड़ और जीवीके थर्मल पॉवर स्टेशन पहले ही बंद हो चुके हैं. दो अन्य थर्मल पॉवर स्टेशन-₨ तलवंडी साबू और नाभा अपनी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता से आधा उत्पादन ही कर पा रहे हैं.