दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने श्रीनगर में बड़े विरोध प्रदर्शन की खबर को खारिज किया - जम्मू कश्मीर में विरोध की खबर गलत

गृह मंत्रालय ने कहा कि घाटी को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद यहां पर केवल छिट-पुट प्रदर्शन हुए हैं. पढ़ें क्या कहा गया गृह मंत्रालय का बयान....

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 10, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र ने सरकार ने एक मीडिया रिपोर्ट को पूरी तरह से मनगढ़ंत और गलत करार दिया, जिसमें दावा किया गया था कि प्रतिबंधों में ढील दिए जाने पर शुक्रवार को श्रीनगर में 10 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, 'यह रिपोर्ट मूल रूप से समाचार एजेंसी में एक पाकिस्तानी अखबार के हवाले से प्रकाशित हुई थी. उस रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रीनगर में हुए विरोध प्रदर्शन में 10 हजार लोग शामिल हुए थे.'

मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'यह पूरी तरह से गढ़ा गया और गलत है. श्रीनगर/बारामूला में कुछ छिट-पुट विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें 20 से अधिक लोगों की भीड़ भी नहीं जुटी थी.'

पढ़ें-अनंतनाग की सड़कों पर लोगों से मिलते नजर आए NSA डोभाल, वीडियो आया सामने

जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने स्थानीय मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज और लोगों के लिए सोमवार को बकरीद मनाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेशों में ढील दी थी.

प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र से प्रतिबंधात्मक आदेश हटा दिए हैं और स्कूलों को शनिवार से फिर से खोलने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details