नई दिल्ली: केंद्र ने सरकार ने एक मीडिया रिपोर्ट को पूरी तरह से मनगढ़ंत और गलत करार दिया, जिसमें दावा किया गया था कि प्रतिबंधों में ढील दिए जाने पर शुक्रवार को श्रीनगर में 10 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, 'यह रिपोर्ट मूल रूप से समाचार एजेंसी में एक पाकिस्तानी अखबार के हवाले से प्रकाशित हुई थी. उस रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रीनगर में हुए विरोध प्रदर्शन में 10 हजार लोग शामिल हुए थे.'
मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'यह पूरी तरह से गढ़ा गया और गलत है. श्रीनगर/बारामूला में कुछ छिट-पुट विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें 20 से अधिक लोगों की भीड़ भी नहीं जुटी थी.'