दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिर्फ आप पंजाब को विकास के पथ पर ले जा सकती हैः राघव चड्ढा - 2022 के विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कौन होंगे, इस पर राघव चड्ढा ने कहा, पार्टी जल्दी इस पर स्थिति साफ कर देगी. मुख्यमंत्री पंजाब के लोगों में से ही होंगे.

Raghav Chadha
राघव चड्ढा

By

Published : Jan 2, 2021, 8:10 AM IST

अमृतसर : आम आदमी पार्टी (आप) नेता राधव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी ही पंजाब को विकास के पथ पर ले जा सकती है, इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आप 2022 के विधानसभा चुनाव में 'बड़ी जीत' के साथ राज्य में सरकार बनाएगी.

अमृतसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी ने आरोप लगाया कि राज्य को शिअद-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने 'लूटा' है.

उन्होंने कहा, अब पंजाब के लोगों ने मन बना लिया है कि केवल एक पार्टी ही पंजाब को प्रगति के पथ पर ले जा सकती है और इस बार वे आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनाएंगे. राज्य में कांग्रेस सत्ता में हैं.

पढ़ें :सरकार के साथ अगली वार्ता विफल होने पर सख्त कदम उठाएंगे : किसान संगठन

आप की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कौन होंगे, इस पर चड्ढा ने कहा कि पार्टी जल्दी इस पर स्थिति साफ कर देगी. मुख्यमंत्री पंजाब के लोगों में से ही होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details