नई दिल्ली : नियम-आधारित नौकरशाही से भूमिका निभाने की सोच रखने वाली नौकरशाही की ओर बढ़ने का संकेत दिया गया है, केंद्र और राज्य स्तर पर काम करने वाले नौकरशाहों के क्षमता निर्माण के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स लाया गया है. कार्मिक मंत्रालय ने जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी.
ताजा कोर्स प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने यहां एक सम्मेलन में पेश किया.
बयान में कहा गया है कि इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) कार्यक्रम का दायरा और कवरेज व्यापक करने का फैसला किया गया है, जिसे 2018 में शुरू किया गया था.