दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: 'PUBG' के लिये पड़ी डांट, तो कर ली आत्महत्या - पबजी

तेलंगाना के मलकाजगिरी जिले में मेडचल के 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. दरअसल, छात्र के माता-पिता ने उसे ऑनलाइन गेम 'PUBG' खेलने के लिये डांट लगाई थी.

मृतक छात्र की फाइल फोटो.

By

Published : Apr 3, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 1:08 PM IST

नई दिल्‍ली: इन दिनों ट्रेंड में चल रही गेम 'PUBG' के कारण तेलंगाना में एक छात्र की मौत हो गई. दरअसल, 10वीं के छात्र को जब उसके माता पिता ने गेम खेलने से मना किया तो उसने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली.

यह घटना तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी केअनुसार, सोमवार रात को छात्र घर में पढ़ने के बजाय मोबाइल पर ऑनलाइन गेम 'PUBG' खेल रहा था. इस पर उसकी मां ने छात्र को टोका और पढ़ाई करने को कहा. इसी बात से छात्र को गुस्सा आ गया और वह अपने कमरे में चला गया.

कुछ समय बाद जब वह बाहर नहीं आया तो उसके माता-पिता कुंडी तोड़कर अंदर घुसे. वहां देखा तो छत के पंखे से एक तौलिया के साथ छात्र का शव लटका रहा था. घर वाले तुरंत उसे अस्‍पताल ले गए, जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज किया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Last Updated : Apr 3, 2019, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details