रांची : झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना में रहने वाले एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार बना गया. युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कैमरा लेंस ऑर्डर किया था, लेकिन लेंस की जगह उसे पार्सल में एक किलो नमक मिला है. युवक ने इसका वीडियो भी बनाया है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
जानिए पूरा मामला
तुपुदाना के रहने वाले सोनू कच्छप नाम के युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन डॉट कॉम पर एक 12 हजार रुपये का कैमरा लेंस मंगाया था. इसकी बुकिंग के बाद उनके पते पर डिलीवरी आई. डिलीवरी के दौरान बड़ा डब्बा देखकर युवक को शक हुआ कि कहीं कोई गलत सामान तो नहीं आ गया.