इंदौर : मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस ने सट्टा रैकेट का किया खुलासा करते हुए एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर दांव लगाते थे. वहीं इस पूरे मामले में दुबई कनेक्शन सामने आ रहा है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
महू पुलिस ने पिछले दिनों इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया था, उस दौरान पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कई राज उगले, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आठ नए आरोपियों को दबोचा और उनके पास से एक करोड़ की राशि जब्त की है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.