नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एक साल पूरा हो गया है. इस योजना के तहत पात्र किसान परिवार को हर चार महीने में तीन समान किस्तों में ₹6000 सालाना उनके खाते में सीधे भेजा जाता है.
गौरतलब है कि यह योजना 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच की गई थी. पहले यह योजना केवल उन किसानों के लिए थी, जो दो हेक्टेयर या उससे कम जमीन के मालिक थे, लेकिन मई 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही यह योजना सभी किसानों के लिए खोल दी गई थी.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस योजना का एक वर्ष पूरा होने पर मीडिया से खास बातचीत की. उन्होंने इस योजना की सफलता और इसे और सफल बनाने के लिए सरकार की आगे की रणनीति के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक देशभर में 9.84 करोड़ किसानों को पंजीकृत किया जा चुका है, जबकि कुल 8,48,36,328 किसानों को इस योजना के तहत उनके खाते में पैसे पहुंचाए जा चुके हैं. अभी तक कुल 50,716 करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे भेजे जा चुके हैं और कृषि मंत्रालय के द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत पंजीकृत सभी किसानों में से 84% किसानों के आधार कार्ड को भी इससे लिंक किया जा चुका है.
पढ़ें :किसानों के लिए बेसुरा झुनझुना है बजट : डॉ. त्रिपाठी
पीएम किसान योजना के एक वर्ष पूरे होने पर आज केंद्रीय कृषि मंत्री ने पीएम किसान एप भी लॉन्च कर दिया है. अब किसान सीधे इस एप के जरिए योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं और साथ ही जिन किसानों ने अब तक इस योजना के तहत पंजीकृत नहीं कराया है, वह अपना पंजीकरण भी करवा सकते हैं.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में अब तक जितनी भी सरकारें रही हैं और उन सरकारों के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई गई, उन सब सब की तुलना में पीएम किसान योजना सबसे बड़ी योजना है और पहली बार सबसे ज्यादा लोगों तक किसी सरकारी योजना का लाभ सीधे-सीधे पहुंचा है.
कृषि मंत्री ने इस योजना को ऐतिहासिक बताया और साथ ही यह भी कहा कि सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि इसी वित्तीय वर्ष में देश के सभी किसान इस योजना के तहत पंजीकृत हो जाएं और इसका लाभ ले सकें. इसके साथ ही मौजूदा बजट में पीएम किसान से जुड़े सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़ने की योजना भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के दौरान घोषित की थी.
इस संबंध में कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सौगात देंगे. उसी दिन देशभर की 20 हजार बैंक शाखाएं किसानों के बीच क्रेडिट कार्ड का वितरण करेंगी. उसी दिन किसानों के लिए 10000 नए एसपीओ की योजना की शुरुआत भी की जाएगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल बजटीय आवंटन 75000 करोड़ रुपये का किया गया है.