कोविड-19 के कहर और लॉकडाउन के बीच अपना साल बिताने के बाद अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए तैयार है. एक सर्वे के मुताबिक एक तिहाई लोग साल के अंत में यात्रा और छुट्टियों को प्राथमिकता दे रहे हैं. क्रिसमस और नये साल में लोग पहाड़ों और समुद्री तटों पर अपनी छुट्टियां बिताना पसंद कर रहे है.
एक ट्रैवल बुकिंग प्लैटफॉर्म गोआईबीबो (Goibibo) द्वारा किये गये एक सर्वे के मुताबिक 60 प्रतिशत प्रतिभागी ठंड की छुट्टियां पहाड़ी क्षेत्रों या समुद्री तटों में बिताने का प्लैन कर रहे है. सर्वे के 70 प्रतिशत प्रतिभागी अपने परिवार, या साथी के साथ आराम और जश्न मनाने के लिए छुट्टियों पर जा रहे है. वहीं अन्य अपने दोस्तों और लंबे समय से मिले सहकर्मियों के साथ समय बिताना चाहते है.
मेक माय ट्रिप (Make My Trip) लिमिटेड के को-फॉउंडर और ग्रुप सीईओ राजेश मगाऊ कहते है कि मेक माय ट्रिप, गोआईबीबो, और रेड बस (Red Bus) जैसे ट्रैवलिंग प्लैटफॉर्म वंडरलस्ट यात्रा को वास्तविक बनाने के लिए एक सर्वे किया और पाया कि भारतीय अपने घुमक्कड़ मिजाज को पूरा करने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं और पूरे आत्मविश्वास और सुरक्षित यात्रा विकल्पों के साथ बाहर निकल रहे है. बीते कुछ महीनों में ट्रैवल एजेंसियों ने यात्रा और होटलों का खास सर्वेक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित की है, जिससे घरों तक सीमित लोग फिर से घूमने के लिए तैयार है. विंटर फेस्टिव हॉलिडे सीजन के लिए गोआईबीबो में घरेलू यात्रा डेस्टिनेशन जैसे गोवा, लोनावला, महाबलेश्वर, पोंडीचेरी, कुर्ग, शिमला, मनाली और डार्जिलिंग आदि की बुकिंग बढ़ गई है. 2021 में पूरे आत्मविश्वास के साथ नियमित यात्रा में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है.
15 नवंबर से 5 दिसंबर तक 2 हजार से अधिक प्रतिभागियों के साथ किये गये सर्वे में 60 प्रतिशत प्रतिभागी 2 या 2 से अधिक दिनों की यात्रा के लिए बुकिंग कराई है. सर्वे के मुताबिक प्रतिभागियों द्वारा पहाड़ों और समुद्री तटों दोनों स्थान समान रूप से पसंद किये जा रहे है. यह उन्हें प्रकृति के करीब लाते है. 70 प्रतिशत प्रतिभागी बाहर समय बिताना चाहते है, और राफ्टिंग, हाइकिंग, पानी के खेल या सिर्फ दर्शनीय स्थलों की यात्रा जैसी एडवेंचर गतिविधियां करना चाहते है. वहीं 20 प्रतिशत प्रतिभागी पब और पार्टियों के साथ अपने साल को अलविदा कहना चाहते है. सुरक्षा नियामकों के बीच प्रतिभागियों ने अपने रहने की जगहों के लिए सैनिटाइजेशन, हाइजीन और सुरक्षा प्रमाणों को प्राथमिकता दी है.
लंबी दूरी की छुट्टियों वाली यात्रा का ट्रेंड लौट रहा है