दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में जून में लागू होगा 'वन नेशन वन राशन कार्ड' : पासवान

देशभर में वन नेशन वन कार्ड को लेकर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने जानकारी साझा की है. पासवान ने इससे संबंधित ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि इस साल जून में देशभर में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' लागू हो जाएगा. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

By

Published : Jan 1, 2020, 11:47 PM IST

one nation one ration card scheme from 12 jan
राम विलास पासवान

नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने एक बार फिर दोहराया कि इस साल जून में देशभर में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' लागू हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि देश के 12 राज्यों में एक जनवरी से इस योजना का लाभ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है.

पासवान ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'आज (बुधवार) एक जनवरी 2020 से देश के कुल 12 राज्यों- आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में 'एक राष्ट्र एक राशनकार्ड' की सुविधा की शुरुआत हो गई है.'

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इन 12 राज्यों के जनवितरण प्रणाली के लाभार्थी अब इनमें से किसी भी राज्य में निवास करते हुए अपने मौजूदा राशन कार्ड से ही अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं. जून 2020 तक देश के सभी राज्यों को इससे जोड़ा जाएगा.'

'वन नेशन वन राशन कार्ड' केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत पूरे देश में पीडीएस के लाभार्थियों को कहीं भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिलेगा.

पढ़ें : राशन की दुकानों पर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराएगी केरल सरकार

इस योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभार्थियों की पहचान उनकेआधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस से की जाती है जिसमें लाभार्थियों से संबंधित विवरण फीड किए गए हैं.

केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को सस्ते दाम पर खाद्यान्न मुहैया करवाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details