दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : शादी के लिए पटना से रांची पहुंचा युवक, कहा - उसके बिना जीना नामुमकिन - रांची हाईकोर्ट

रांची हाईकोर्ट के सामने उस समय भीड़ लग गई, जब एक युवक कहने लगा, 'मेरा उसके साथ समलैंगिक संबंध था और उसने मुझे धोखा दिया है. मुझे न्याय चाहिए.' जानें क्या है मामला...

etv bharat
समलैंगिक

By

Published : Nov 27, 2019, 11:51 PM IST

पटना/ रांची : रांची हाईकोर्ट के सामने बुधवार को उस समय मजमा लग गया, जब एक समलैंगिक युवक यह कहने लगा कि उसके साथी ने उसे धोखा दिया है. वह साथी से समलैंगिक संबंध होने का दावा कर रहा था.

दोनों युवकों की मुलाकात आठ वर्ष पहले हुई थी और तब से दोनों के बीच समलैंगिक संबंध था, लेकिन अब उनमें से एक शादी से इनकार कर रहा है.

युवक ने बताया कि वह किसी और जगह पर शादी करने जा रहा है और अब उसके घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. युवक ने बुधवार को ही न्याय के लिए रांची हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हालांकि इस मामले में युवक के परिजन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

पढ़ें :बेटे के समलैंगिक संबंधों से परेशान पिता ने मार दी गोली, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details