नई दिल्ली: बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाक ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की थी. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने पाक के विमान को खदेड़ा था. हालांकि, उन्होंने पाक के F-16 विमान को नहीं मारा था. ऐसा वायुसेना ने कहा है.
दरअसल, भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि गत 28 फरवरी को IAF ने एक बयान जारी किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अभिनंदन द्वारा पाक के विमान को मार गिराए जाने की खबरें प्रसारित और शेयर की जा रही हैं.
ना पाकिस्तान से डरता हूं, न भ्रष्टाचारियों सेः पीएम मोदी
एयरफोर्स ने उन खबरों का खंडन किया है कि अभिनंदन ने अपने विमान को मार गिराए जाने से पहले पाकिस्तान के F-16 को ढेर कर दिया था. स्पष्टीकरण में IAF ने कहा है कि ये गुमराह करने वाली सूचना है.