श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य नागरिक घायल हो गया. मृतक की पहचान मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है. इधर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बता दें कि रविवार की शाम को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी.