दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पद्मनाभस्वामी मंदिर के लिए बनाया जा रहा है 'ओनाविल्लू,' जानें कहानी - केरल का धार्मिक धनुष ओनाविल्लू

पद्मनाभस्वामी मंदिर के लिए बनाया जा रहा 'ओनाविल्लू' औपचारिक धनुष का निर्माण अंतिम चरण में है. इसका निर्माण पिछले 41 दिनों से किया जा रहा है. धनुष को ओणम त्योहार पर मंदिर में चढ़ाया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

ओनाविल्लु

By

Published : Sep 2, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:43 AM IST

तिरुवनंतपुरमः केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के लिए 'ओनाविल्लु' का निर्माण किया जा रहा है. 'ओनाविल्लु' मंदिर एक औपचारिक धनुष है. इसका निर्माण तब से किया जा रहा है, जब से मंदिर बना है. यह प्रत्येक वर्ष मंदिर में अर्पित करने के लिए बनाया जाता है. 'ओनाविल्लु' धार्मिक त्योहार ओणम का मुख्य हिस्सा है.

मंदिर में जब से 'ओनाविल्लु' चढ़ाने की प्रथा शुरू हुई है तब से इसका निर्माण एक ही परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जाता है. इस धनुष का निर्माण करने वाले परिवार को 'ओनाविलु परिवार' के नाम से जाना जाता है.

यह परिवार सात पीढ़ियों से 'ओनाविल्लु' का निर्माण करता आ रहा है. परिवार के सदस्य काम शुरू करने से पहले 41 दिन की तपस्या करते हैं.

'ओनाविल्लू' का निर्माण करता परिवार

धनुष पूरी तरह से महोगनी की लकड़ी से बनाया जाता है, इसके दोनों किनारों पर अनंतशयनम, दशावतारम, श्रीराम पट्टाभिषेकम और श्रीकृष्णलीला के लघु चित्रों को चित्रित किया जाता हैं. इन चित्रों को हरे, पीले, लाल काले और सफेद रंगों और उनके संयुक्त रंगों से चित्रित किया जाता हैं.

ओनाविल्लू को मंदिर के मुख्य द्वार पर छह जोड़े में चढ़ाया जाता है . त्रावणकोर राजघराने के मंदिर में त्यौहार पर तीन दिन पूजा किया जाता है, उसके बाद धनुष को एक वर्ष तक के लिए मंदिर में रख दिया जाता है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details