नई दिल्ली : भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इस कड़ी में मिशन की तीसरी उड़ान सिंगापुर से 152 भारतीयों को लेकर कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची.
25 गर्भवती महिलाओं समेत 152 कन्नड़ एक विशेष उड़ान में पहुंचे. शुरुआत में हुई जांच में किसी भी यात्री में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला लेकिन बाद में हुई जांच में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
डीसीपी रवींद्र ने कहा कि सभी को 10 बसों से होटल में भेज दिया गया है, जहां इन्हें क्वारंटाइन रहना होगा.