कोलकाता : मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के अवसर पर शनिवार को पत्रकारों से बेखौफ होकर सच्ची खबर पेश करने का अनुरोध किया.
राष्ट्रीय प्रेस दिवस : ममता ने मीडिया से सच दिखाने का अनुरोध किया - mamta banarjee wished journalists
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर पत्रकारों को बधाई दी है. साथ ही उनसे सच दिखाने का अनुरोध भी किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के अवसर पर सभी पत्रकारों को मेरी शुभकामनाएं. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. हमेशा बेखौफ होकर सच दिखायें . रवींद्रनाथ टैगोर के अमर शब्दों से प्रेरणा लें. उन्होंने कहा था, 'जब मन भयमुक्त होता है तो सिर ऊंचा रहता है.'
देश में मुक्त एवं जिम्मेदार प्रेस के लिये 1966 से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है और इसी दिन से भारतीय प्रेस परिषद ने अपना कामकाज शुरू किया था.