दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीडीसी चुनाव के नतीजे व रूझान भाजपा के लिए आंख खोलने वाले : उमर अब्दुल्ला - प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नतीजे भाजपा और उसकी 'प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी' के लिए आंख खोलने वाले हैं. अब्दुल्ला ने आगे कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के फैसले को खारिज कर दिया है.

omar abdullah slams bjp
omar abdullah slams bjp

By

Published : Dec 22, 2020, 9:42 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजों और रुझानों को भाजपा और उसकी 'प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी' के लिए आंख खोलने वाला बताया और कहा कि लोगों ने राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले को खारिज कर दिया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर ने कहा कि नतीजे और रूझान गुपकर (गठबंधन) के लिए एक 'महत्वपूर्ण उपलब्धि' है और वे उस 'दृष्टिकोण' का समर्थन करते हैं कि पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने तथा इसे केंद्र शासित प्रदेश में बदलने को लोगों ने स्वीकार नहीं किया है.

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

उमर ने कहा, 'अब अगर भाजपा और उसकी 'प्रॉक्सी' राजनीतिक पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है, जैसा कि उन्होंने कहा है, तो उन्हें तुरंत अपने फैसले वापस लेना चाहिए और इस क्षेत्र के लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए.'

नेकां नेता ने कहा कि भाजपा ने डीडीसी चुनावों में प्रचार के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं को यहां भेजा था.

उन्होंने कहा, 'भाजपा ने इन चुनावों को 2019 की अपनी नीति के लिए जनमत संग्रह में बदल दिया. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की इच्छा को समझ गए होंगे.'

केंद्र ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया था और इसे जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.

गुपकार के उम्मीदवार 71 सीटों पर आगे चल रहे हैं और अब तक 25 सीटों पर जीत चुके हैं, जबकि भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है और उसने अब तक आठ सीटें जीती हैं. कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है और उसने अब तक चार सीटों पर जीत हासिल की है.

पढ़ें-डीडीसी चुनाव में चकनाचूर हुआ खानदानी गुरूर और सुरूर : नकवी

गुपकार जम्मू-कश्मीर के सात राजनीतिक दलों का गठबंधन है, जिसमें नेकां और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details