दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मसूद अजहर पर बैन, उमर ने बताया 'प्रतीकात्मक जीत'

उमर अब्दुल्ला ने मसूद को UN द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने को प्रतीकात्मक जीत बताया है. उन्होंने हैरानी जताई कि इसके लिए इतनी जल्दी जवानों की कुर्बानी को भुला दिया गया है. उमर ने और क्या कहा पढ़ें पूरी खबर.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला

By

Published : May 2, 2019, 12:09 PM IST

Updated : May 2, 2019, 11:28 PM IST

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मसूद अजहर को UN द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करना सिर्फ एक प्रतीकात्मक जीत है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने में पुलवामा हमले या कश्मीर में दहशतगर्दी का कोई जिक्र नहीं किया गया है.

पढ़ें:पाकिस्तान से भी ज्यादा राज्य को विशेष दर्जा खत्म करने की कोशिश करनेवालों से खतरा: अब्दुल्ला

इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर में आतंकवाद या पुलवामा का कोई जिक्र नहीं है. यह चौंका देने वाला है कि प्रतीकात्मक जीत के लिए इतनी जल्दी सीआरपीएफ के जवानों की कुर्बानी को भुला दिया गया है.'

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि चीनी राजनयिकों के शब्दों के खेल ने भारत और पाकिस्तान, दोनों को कूटनीतिक जीत का दावा करने का मौका दे दिया है.

वहीं अब्दुल्ला ने माना कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का फैसला भाजपा के कमजोर प्रचार अभियान को गति देगा.

Last Updated : May 2, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details