श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात पर चर्चा करने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित राज भवन पहुंचे. यहां वे राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सूबे के ताजा हालात पर चर्चा की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते उमर अबदुल्ला. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से पूछा की यह क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि 35A को लेकर लोगों में संदेह है. आखिर कश्मीर में यह क्या हो रहा है. क्या तैयारी चल रही है. उन्होंने 35A को लेकर चल रहे अफवाहों पर आशंका जाहिर की. गवर्नर ने उन्हें यकीन दिलाया है कि किसी भी तरह की 'तैयारी' नहीं की जा रही है. राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि 35ए से छेड़छाड़ की भी कोई तैयारी नहीं है.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सोमवार को जब संसद की कार्यवाही आरंभ होगी उस वक्त केंद्र को यह बताना होगा कि यात्रा को समाप्त करने और पर्यटकों के निकालने की क्या आवश्यकता थी. हम संसद से सुनना चाहते हैं कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही हलचल के बीच राजनीतिक घटनाक्रम में एक अलग करवट ले रही है. कश्मीर के ताजा हालात पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे.
उमर ने कहा कि राज्यपाल ने उनके सामने अपने पूराने बयान को दोहराया है.
उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि कश्मीर में इस वक्त जो कुछ भी हो रहा है इस मामले पर देश की संसद से जवाब आना चाहिए. बता दें कि इससे पहले पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने भी शुक्रवार रात राज्यपाल से मुलाकात की थी. राज्यपाल राजनीतिक दलों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी.